आशा :
डॉक्टर, ये मेरी जापानी सहेली कानाए हैं ।
इनकी तबीयत बहुत ख़राब है ।
कानाए :
जी ... मेरे पेट में ... दो-तीन दिन से ... दर्द हो रहा है ।
आशा :
कानाए से कुछ खाया ही नहीं जाता ।
पेट के किस हिस्से में दर्द है ?
कानाए :
इधर ... दाईं ओर ... नीचे ... ।
अच्छा, आप खून की जाँच करवा लें और उसके बाद सी. टी. स्कैन भी करवा लीजिए ।
आशा :
कानाए को कुछ होगा तो नहीं न ?
डॉक्टर :
परेशानी की कोई बात नहीं है ।
टेक्निशियन :
यहाँ बैठकर बाँह निकालिए ।
टेक्निशियन :
अब सी. टी. स्कैन के लिए उन्नीसवें नम्बर की खिड़की तक जाइए ।
डॉक्टर :
कानाए, यह स्पष्ट हो गया कि आपको पेचिश है ।
कानाए :
अच्छा ... इसका कैसा इलाज किया जाएगा ?
आशा :
क्या ऑपेरेशन भी होगा ?
डॉक्टर :
जी नहीं, ऑपेरेशन की ज़रूरत नहीं है ।
सिर्फ़ ग्लूकोस चढ़ाना काफ़ी है ।
लेकिन जब तक आप बिल्कुल ठीक नहीं हो जाएँगी तब तक अस्पताल में ही रहना पड़ेगा ।
आशा, आपकी सहायता के बिना मेरा बचना मुश्किल था ।