प्रदीप :
नमस्ते ।

ट्रवेल एजेंट :
नमस्ते ।

आइए, बैठिए ।

प्रदीप :
मुझे दिल्ली से इलाहाबाद जाना है ।

मैंने सुना है कि वहाँ तक हवाई जहाज़ जाती है ।

ट्रवेल एजेंट :
जी हाँ, हवाई जहाज़ कानपुर से होकर जाती है ।

प्रदीप :
कितने घंटे लगते हैं ?

ट्रवेल एजेंट :
लगभग ढाई घंटे ।

प्रदीप :
और कितने रुपए लगेंगे ?

ट्रवेल एजेंट :
समय के अनुसार कुछ फ़र्क है लेकिन कोई पाँच हज़ार रुपए लगेंगे ।

प्रदीप :
यह तो ज़्यादा महँगा है ।

ट्रवेल एजेंट :
तब तो ट्रेन से आना-जाना कैसा रहेगा ?

हवाई जहाज़ से ट्रेन सस्ती पड़ती है ।

ब्रह्मपुत्र मेल रात को साढ़े ग्यारह बजे दिल्ली से छूटती है और अगली सुबह आठ पचपन पर इलाहाबाद पहुँचती है ।

प्रदीप :
फिर तो यही अच्छी है ।

एक बात और ।

मुझे होटल की भी बुकिंग करनी है ।

मैंने इंटरनेट से सर्च किया ।

इस होटल में दो दिन के लिए सिंगल रूम की बुकिंग कीजिए ।

ट्रवेल एजेंट :
बहुत अच्छा, साहब ।

आपकी बुकिंग हो चुकी है ।

कुल मिलाकर आपके आठ हज़ार रुपए हुए ।

प्रदीप :
यह लिजीए ।

ट्रवेल एजेंट :
धन्यवाद ।

यह रहा आपका टिकट और रसीद ।

प्रदीप :
धन्यवाद ।

ट्रवेल एजेंट :
शुभ यात्रा !

प्रदीप :
नमस्ते ।

मेरा नाम प्रदीप कुमार है ।

रिसेप्शनिस्ट :
नमस्ते ।

ज़रा दो मिनट ।

अच्छा, श्री प्रदीप कुमार जी !

आपको आज से दो दिन के लिए डबल रूम में ठहरना है न ?

प्रदीप :
क्या कहा आपने ?

मैंने सिंगल रूम की ही बुकिंग की ।

आप अच्छी तरह से जाँच कर लीजिए ।

रिसेप्शनिस्ट :
अजीब बात है ...

आज तो कोई सिंगल रूम खाली नहीं है ।

प्रदीप :
कोई अजीव बात नहीं है ।

बस तुमने गलती की है ।

अच्छा, मैनेजर को बुलाओ ।

रिसेप्शनिस्ट :
ठीक है, ऐसा कीजिए कि आप सिंगल रूम के दाम पर डबल रूम में ठहरिएगा ।

प्रदीप :
तब तो ठीक है ।

रिसेप्शनिस्ट :
धन्यवाद ।

प्रदीप :
धन्यवाद ।