आशा :
अरे कानाए, तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं है क्या ?
कानाए :
... मेरे पेट में ज़रा दर्द है ।
आपको हलका बुख़ार हो रहा है ।
आशा, कल तुम कहाँ गई थीं ?
आशा :
सैंडल ख़रीदने के बाद ... बाज़ार में ... चाट और गोलगप्पे ...
ममता :
तो शायद उसी की वजह से है ।
आजकल बाहर का खाना खाना सेहत के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है।
आशा :
क्या तुम जापान से कुछ दवाइयाँ लाई हो ?
जापान में मैं अक्सर यह दवा खाती हूँ ।
ममता :
अच्छा, तो लेकर देखिए ।
आशा, एक गिलास पानी ले आओ ।
ममता :
अगर फिर भी ठीक न हो, तो मैं आपको अस्पताल ले चलूँगी ।
कानाए :
मुझे डॉक्टर के यहाँ जाना अच्छा नहीं लगता ।
थाड़ा आराम करने से ठीक हो जाऊँगी ।
आशा :
बहुत अच्छा हुआ, तुम आ गए ।
अपनी कार से इन्हें अस्पताल ले चलो ।
कानाए :
आशा, मैं बिल्कुल ठीक हूँ ।