मीरा :
कुछ सैण्डल दिखाइए ।
दुकानदार :
कैसी सैण्डल दिखाऊँ ?
मीरा :
सादी ही हो, तो ठीक है ।
और हाँ हील ज़्यादा न हो ।
मीरा :
सब की तो हील ऊँची लग रही है ।
हमारे पास सैण्डलों की बहुत वैराइटी है ।
यहाँ नीचे की ओर कम हील वाली भी हैं ।
कानाए :
देखो, बाईं ओर से तीसरी वाली सैण्डल बहुत अच्छी लग रही है ।
तुम चौबीस सेंटिमीटर की पहनती हो न ?
जी, छः नम्बर की निकालिएगा ।
दुकानदार :
ठीक है, अभी निकालता हूँ ।
क्या इसी डिज़ाइन में ब्राऊन रंग मिलेगा ?
दुकानदार :
रंग तो यही होगा ।
दूसरे डिज़ाइन में कुछ दिखाऊँ क्या ?
मीरा :
मुझे वह लेदर वाली दे दिजिए ।
दुकानदार :
साढ़े सात सौ रुपए ।
दुकानदार :
इसकी भी सात सौ पचास रुपए ।
आशा :
जी, हम तो सदा आपके यहाँ से ही खरीदते हैं ।
फिर ये तो जापान से आई हैं ।
दुकानदार :
लीजिए, सात सौ रुपए लगा दूँगा ।
मीरा :
अरे, मैं भी तो दूर से आई हूँ – नोएडा से ।
मैं भी सात सौ रुपए ही दूँगी ।
दुकानदार :
ठीक है, इस बार लगा देता हूँ ।
कानाए :
आशा, आपका बहुत धन्यवाद ।
फिर साथ मिलकर शॉपिंग करेंगे ।