मीरा :
हेलो आशा, मैं मीरा बोल रही हूँ ।
आशा :
मीरा ! बहुत दिनों बाद बात हुई ।
आशा :
हाँ हाँ बोलो, मैं तुम्हारी क्या मदद कर सकती हूँ ?
मीरा :
मैं सैण्डल ख़रीदना चाहती हूँ ।
क्या तुम्हें कोई अच्छी दुकान मालूम है ?
आशा :
हाँ, स्टेशन के पास मेरी पसंदीदा दुकान है ।
मीरा :
क्या तुम्हें कल या परसों फ़ुरसत है ?
क्या हम साथ चल सकते हैं ?
आशा :
अच्छा, तब हम फिर इतवार को ग्यारह बजे स्टेशन के सामने मिलते हैं ।
मीरा :
इतवार को ... ग्यारह बजे ... ।
आशा :
कानाए, मैं इतवार को अपनी सहेली के साथ ख़रीदारी करने जा रही हूँ ।
क्या तुम भी चलना चाहती हो ?
कानाए :
हाँ ! क्यों नहीं ?
मीरा :
अरे, ये तुम्हारी जापानी सहेली हैं न ?
कानाए :
आज मैं भी साथ चल सकती हूँ ?
वैसे, आप तो बहुत अच्छी हिंदी बोलती हैं ।
मीरा :
आशा, क्या दुकान यहाँ से दूर है ?
आशा :
वह रही दुकान तुम्हारे सामने, चलें ?